हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी के तत्वावधान में संचालित स्वीप टीम के ई एल सी एवं चुनाव पाठशाला के समस्त ब्लॉक समन्वयक तथा कैंपस एंबेसडर की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के विकासखंड स्तर पर गठित ईएलसी चुनाव पाठशालाओं के प्रति सप्ताह कार्य प्रगति का प्रेषण, प्रत्येक महाविद्यालय, प्रशिक्षण संस्थानों, प्राथमिक एवम माध्यमिक विद्यालयों की प्रतिभागिता के साथ जनपदीय स्वीप टीम के साथ समन्वय स्थापित कर जनपद में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लक्ष्य पर विचार किया गया।
आगामी कार्ययोजना का बिंदुवार विश्लेषण जिला समन्वयक सुरेश अधिकारी द्वारा किया गया। तकनीकी विशेषज्ञ एवं स्वीप सदस्य गौरीशंकर काण्डपाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ई एल सी चुनाव पाठशाला की गतिविधियों एवम चरणबद्ध प्रक्रिया को समझाया कार्यक्रम में जिला नैनीताल के समस्त आठ विकास खंडों के स्वीप कोऑर्डिनेटर,केंपस एम्बेसडर मौजूद रहे कार्यक्रम में सभी को प्रशिक्षण से संबंधित बैनर,पोस्टर, बच्चों को प्रदान किए जाने वाले कार्यक्रम के प्रमाण पत्र तथा संबंधित साहित्य उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान स्वीप सदस्य डॉ प्रदीप उपाध्याय,के बी उपाध्याय,सीमा कुँवर,आदि मौजूद रहे।









लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
