खेल समाचार

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना 2023 विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

धारी। रविवार को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त विकासखंड के 8 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के 56 प्रतिभागी बालक बालिकाओं ने 6 विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम संयोजक एवं मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी धारी अंशुल बिष्ट ने बताया कि टीम मैनेजर खेल समन्वयक निर्णायकों के सहयोग से विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेडिसिन बॉल, फॉरवर्ड बैंड रीच, फ्लाइंग रन, शटल रन, 600 मीटर दौड़ ,स्टैंडिंग ब्रॉड जंप आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।खेल समन्वयक शोभा मनराल एवं इंद्र सिंह नयाल ने बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चे आगामी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।आगे पढ़ें……
इस अवसर पर हॉकी के कोच एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी गोविंद लटवाल तथा राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाली भावना बिष्ट को खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने सम्मानित किया।विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में मंजू काण्डपाल, नीमा साह, विमल कुमार, हरीश चंद्र बागोरिया, नवीनचंद्र ,हरीश तिवारी, मनोज भंडारी, नीलम पाण्डे ,सुरेंद्र रावत तथा टीम मैनेजर के रूप में चंद्र मोहन तिवारी ,दिनेश चंद्र गिरी, चंद्रशेखर दनाई, शंकर लाल गंगवार, गोपाल दत्त बेलवाल, गोपाल रैक्वाल सहित गौरीशंकर काण्डपाल, वंदना सैनी ,गीता बिष्ट ,बिपिन चंद्र, दीपिका पांडे, किरन भाकुनी, कृष्ण चंद्र पौड़ियाल, पवन बिष्ट ने सहयोग प्रदान किया ।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की और अग्रसर:विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी
To Top

You cannot copy content of this page