गरमपानी। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सभी चौकी/ थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शनिवार को क्वारब चौकी इंचार्ज बालकृष्ण आर्य द्वारा पुलिस टीम के साथ हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उलंघन करने पर ₹3 हजार का अर्थदंड वसूला।
चौकी इंचार्ज बालकृष्ण आर्य ने कहा कि कोई भी दोपहिया व चौपहिया वाहन चालक बगैर कागज़ात, ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा के कागज़ों के नहीं जाए। यदि कोई बैगर कागजातों के पाया गया तो उसके खिलाफ़ कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
साथ ही चौकी इंचार्ज ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि कई वाहन चालक हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों को दौड़ते है जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। जिसके चलते रैश ड्राइविंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हाईवे में चेकिंग अभियान भविष्य में जारी रहेगा। रैश ड्राइविंग करने वाले व यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान क्वारब चौकी इंचार्ज बालकृष्ण आर्य, गोपाल बिष्ट व प्रेम कुमार मौजूद रहे।