दुर्घटना

चंपावत सड़क दुर्घटना: पांच वर्षीय मासूम दिव्यांशी को मौत ने नही पहुँचने दिया नैनिहाल 

सोमवार रात 9 बजे जनपद चम्पावत जनपद के टनकपुर पंचमुखी धर्मशाला से बारात से ककनई गांव  वापस लौट रही मैक्स वाहन संख्या UK04TA-4712 सूखीढाक- डाड़ामीनार मार्ग पर ढेकाढूंगा, बुडम के समीप अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी में गिरने से 14 लोगो की मौत हो चुकी है जिसमे एक पांच वर्षीय मासूम भी शामिल है।
दरअसल दिव्यांशी अपनी मां पेशे से शिक्षिका बसंती भट्ट के साथ अपने नाना-नानी के घर जा रही थी, लेकिन गाड़ी नहीं मिलने से दोनों मां बेटी बारात की गाड़ी में शामिल हो गए और नैनिहाल पहुंचने से पहले ही मासूम दिव्यांशी मौत के मुंह में समा गई।
दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतक।1- लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह, उम्र-61 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत2-केदार सिंह पुत्र दान सिंह, उम्र-62 वर्ष, निवासी उपरोक्त3-ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह, उम्र-40 वर्ष, निवासी उपरोक्त4-उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह, उम्र-48 वर्ष, निवासी उपरोक्त5-हयात सिंह पुत्र दिवान सिंह, उम्र-37 वर्ष, निवासी उपरोक्त6-पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह, उम्र-55 वर्ष, निवासी हल्द्वानी, जनपद नैनीताल7- भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह, उम्र-45 वर्ष, निवासी उपरोक्त।8- पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह, उम्र-50 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत9-बसन्ती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट, उम्र-35 वर्ष, निवासी चम्पावत10-नीलावती पत्नी कुंवर सिंह, उम्र-58 वर्ष, निवासी चोरगलिया, जनपद नैनीताल11-श्याम लाल पुत्र दनी राम, उम्र-50 वर्ष, निवासी डाडा, थाना रीठा12-विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम, उम्र-48 वर्ष, निवासी उपरोक्त।13-हीरा सिंह पुत्र उमेद सिंह, उम्र-15 वर्ष, निवासी उपरोक्त14-कु0 दिव्यान्शी पुत्र नारायण दत्त भट्ट, उम्र-05 वर्ष, निवासी चम्पावत

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पर मेले के दुकानदारों ने लगाया अभद्रता का आरोप
To Top

You cannot copy content of this page