विधानसभा उप चुनाव 2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बुधवार को राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने बैठक में कहा कि रिटर्निंग अधिकारी या संबंधित चुनाव समिति की अनुमति लेकर ही जुलूस, सभाएं, सम्मेलन, चुनाव प्रचार जैसी गतिविधियों की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि धारा 144 के मद्देनजर 5 व्यक्तियों से अधिक एकत्र न हों तथा 5 व्यक्तियों से अधिक चुनाव प्रचार न करें. कहा कि किसी भी चुनावी रैली एवं यात्रा में साजिक सौहार्द बिगड़ने वाले भाषण आदि न किए जाए. अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस बैठक में एसपी देवेन्द्र पींचा, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, बीजेपी से मुकेश महराना, कैलाश सिंह, कांग्रेस से निर्मल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.