रक्षाबंधन से दो दिन पूर्व चंपावत जनपद के ढकना बडोला गांव निवासी 8 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात 30 वर्षीय विनीत चौड़ाकोटी का पूना के अस्प्ताल में निधन हो गया। उनकी दोनो बहने भाई के स्वस्थ्य होने की कामना कर रही थी और रक्षा बंधन पर बहनों का भाई के कलाई पर राखी बांधने का अरमान हमेशा के लिए खत्म हो गया।
जानकारी के अनुसार शहीद विनीत लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और पुणे के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और रक्षाबंधन के ठीक दो दिन पूर्व अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली जिसके बाद परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।













लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
