चुनाव

चंपावत उप चुनाव: मतदाताओं की शतप्रतिशत भागीदारी हेतु जागरूकता रथ रवाना

मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा

विधानसभा चम्पावत 55 उपनिर्वाचन- 2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिला कार्यालय परिसर से चम्पावत विधानसभा के मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने, मतदान में अपनी भागीदारी शत प्रतिशत करने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान मतदाता जागरूकता रथ  द्वारा विधानसभा चम्पावत अंतर्गत गांव-गांव, शहर-शहर जाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया जाएगा एवं उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चम्पावत विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि उपचुनाव में बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन
To Top

You cannot copy content of this page