नैनीताल जिले के कोटाबाग के नजदीक पांडे गांव से ताल्लुक रखने वाले विनीत जोशी को केंद्रीय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है. वर्तमान में उत्तराखंड मूल के लोग बड़े-बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब कुमाऊं के नैनीताल जिले से ताल्लुक रखने वाले विनीत जोशी को सीबीएसई का नया चेयरमैन बनाया गया है।
विनीत जोशी वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव तथा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके विनीत जोशी मणिपुर के स्थानीय आयुक्त रह चुके हैं।
विनीत जोशी ने एनी बेसेंट स्कूल, इलाहाबाद और जीआईसी, इलाहाबाद में शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की. वे 1992 बैच के मणिपुर में आईएएस अधिकारी भी थे.