नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में इन दिनों सेगवे अमेरिकन सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक सेगवे स्कूटर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तल्लीताल पुलिस रोजाना शाम को सड़कों पर सेगवे से गश्त कर यातायात पर नजर रख रही है। इस दौरान पर्यटक पुलिस को सेगवे स्कूटर में देख फोटो भी खिंचवा रहे हैं।
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग व तकनीकी सुविधाओं से लैस करने के लिए बीते वर्ष डीजीपी अशोक कुमार ने नैनीताल भ्रमण के दौरान एसएसपी पंकज भट्ट के माध्यम से पुलिस को दो अमेरिकन सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर “सेगवे” सौंपे थे। जिसके बाद पुलिस ने सेगवे से यातायात पर नजर रखने के लिए गश्त शुरू की। इन दिनों भी नैनीताल में सेगवे से गश्त कर रही है। वहीं भीड़ भाड़ व सायं को अपर मालरोड में वाहन प्रतिबंध के दौरान सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक सेगवे स्कूटर (सेगवे) खासा सफल भी हो रहा है। चीता कांस्टेबल शिवराज राणा व अमित गहलोत जब सेगवे से गश्त कर रहे हैं तो पर्यटक उनके पास आकर सेगवे के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि नैनीताल के लिए सेगवे खासा सफल हो रहा है।