स्वास्थ्य

रोटरी क्लब के सहयोग से बीडी पांडे अस्पताल में  छात्राओं को लगाए गए सर्वाइकल कैंसर के टीके

नैनीताल। रोटरी क्लब के सहयोग से  जिला अस्पताल बीडी पांडे में विश्व मे 9 से 14 वर्ष की 40 छात्राओं को मुफ्त सर्वाइकल कैंसर के टीके लगाए गए।क्लब के सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम सुयाल ने बताया कि आज महिलाओ में सबसे अधिक सर्वाइकल कैंसर देखा जा रहा है, इसके बचाव को लेकर लॉटरी क्लब द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है।जिसमे तहत शुक्रवार को बीड़ी पांडे अस्पताल में जीजीआईसी स्कूल के 9 भारतीय शहीद सैनिक के 16 नगर पालिका की 5, राष्ट्रीय शाहिद सैनिक स्मारक निशांत स्कूल की 10 सहित अन्य विद्यालयो के लगभग 40 बालिकाओं को अस्पताल में मुफ्त टीकाकरण किया गया है।आगे पढ़ें…..

डॉ रुचि गुप्ता में बताया कि अस्पताल में 40 बच्चो को गारडसिल फ़ॉर नामक सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाई गई।उन्होंने कहा कि अक्सर महिलाओ में यह नही पता होता कि उन्हें साफ सफाई के कैसे ध्यान रखना है अक्सर महिलाओ को इन सब बातों के बारे में जागरूकता नही होती जिससे 100 में से एक महिला सर्वाइकल कैंसर की शिकार हो जाती है।बताया कि यह कैंसर बच्चेदानी के मुंह मे होता है जिस से महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,अक्सर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व बच्चो को पता ही नही होता कि अपने शरीर की साफ सफाई को कैसे मेंटन करे।महिलाएं मार्किट में मिलने वाले साबुन,वीवॉश, क्रीम आदि का इस्तेमाल न करे केवल सादे पानी से ही प्राइवेट जगहों की सफाई करे।इस दौरान सहायक गवर्नर अशोक कुमार मित्तल,सहायक गवर्नर विक्रम स्याल, रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष नरेंद्र लांबा, शैलेन्द्र शाह, जे के शर्मा, पीपीएस आहूजा, रजत टंडन, सुमित खन्ना, वेद शाह मोतिहारी डीआरसीसी से रोटेरियन अभिषेक शाह आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page