नैनीताल। चेष्टा संस्था की ओर से बेलुवाखान ज्योलीकोट में 12 दिवसीय सजावटी मोमबत्ती प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। प्रशिक्षण के समापन में महिलाओं को प्रमाणपत्र बांटे गए। साथ ही बाजार की जानकारी भी दी।
चेष्टा संस्था की समन्वयक सुमन अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने के लिए 12 दिवसीय सजावटी मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन पर उन्होंने महिलाओं को स्वयं का काम करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि संस्था उनकी हर सम्भव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए मोमबत्ती का निर्माण करें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाबार्ड से मुकेश बेलवाल ने महिलाओं को बैंक की योजनाओं से जोड़ते हुए सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
12 दिवसीय मोमबत्ती प्रशिक्षण के बाद वितरित किये गए प्रमाण पत्र
By
Posted on