नैनीताल। सेंट मैरी कॉन्वेंट में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां छात्राओं की ओर से प्रस्तुत की गई पीटी तथा जिम्नास्ट के करतब आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विद्यालय की पूर्व छात्रा आर रीना कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आंनद भरणे ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।आगे पढ़ें
विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत एवं स्कूल बैंड के साथ की गई। जिसके बाद टॉर्च बेअरिंग, मार्च पास्ट, ऑथ टेकिंग और स्कूल एंथम किया गया। इस दौरान दौड़ में बालिकाओं ने दमखम दिखाया। छात्राओं की ओर से किए गए विभिन्न करतब आकर्षण का केंद्र रहे।आगे पढ़ें
इस दौरान अतिथियों के साथ ही अभिभावकों की ओर से कार्यक्रम को खूब सराहा गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ. नीलेश आंनद भरणे ने बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं जिनमें इंटरमीडिएट की शिवानी बुधलाकोटी नोरा, मौली राना व हाईस्कूल की फातिमा सिद्दीकी, राशि बिष्ट व माया पंत को सम्मानित भी किया।आगे पढ़ें
कार्यक्रम का संचालन अनन्या,अनुजा पांडे, फौजीन मलिक व अनन्या शुक्ला ने किया।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक सिस्टर सिबा, सिस्टर सरला, सिस्टर मालिया, बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा, लौंगव्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सनवाल स्कूल की प्रधानाचार्य ए इमेन्युअल, पीटर इमेन्युअल , वृंदावन स्कूल की प्रधानाचार्य राखी साह, प्रधानाचार्य मधु विज, शैलजा जोशी, वंदना पंत, रीता पांडे, रेखा शर्मा, अनुमा जोशी, नीनिता अधिकारी, सोनी, राखी, बीना रावल, सुनीता नेगी कुसुम शर्मा, नंदिनी, अल्का, शालिनी सिंह, सिस्टर श्रेया, संगीता तड़ागी, अनुभा जोशी, सिस्टर मारिया, संदीप सिंह, रावी कुमार, केके शर्मा ,शीतल तिवारी आदि अभिभावक समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।