भीमताल ब्लॉक के डहरा ग्राम पंचायत से मनोज चनोतिया बने ग्राम प्रधान।वही पसतोला ग्राम सभा से खष्टी राघव ग्राम प्रधान बने है।पिनरो से लीला पलड़िया ग्राम प्रधान बन चुके है।वही जंगलियागांव जिला पंचायत सीट से अनिल चनोतिया व विपिन जंतवाल के मध्य कड़ा मुकाबला चल रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
