गरमपानी। जीआईसी खैरना में बाल दिवस के मौके पर बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एमसी बजाज द्वारा बाल मेले का शुभांरभ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने स्टॉल लगाए। विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर सेंट जोजफ स्कूल नैनीताल के ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सदस्य राजीव तिवारी द्वारा अपनी बहन मिली की याद में राइका खैरना में छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित की। जिसके चलते विद्यालय प्रबंधन द्वारा राजीव तिवारी का आभार व्यक्त किया गया।
इसी के साथ विद्यालय में संचालित व्यवसायिक शिक्षा के तहत आईटी/आईटीईस की पुस्तकें विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्यालय में उपलब्ध कराई गई। जिन्हें विद्यालय स्तर पर छात्र छात्राओं को वितरित की गई।
इस दौरान कमल मोहन जोशी, सचिन जोशी, सतीश चन्द्र रिखाड़ी, विनोद कुमार वर्मा, हितेश साह, दुष्यंत कुमार नेगी, बरखा, एकता, आशा, कमला, वंदना बोहरा अन्य शिक्षक व कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।