शिक्षा

ऑल सेंट्स कॉलेज में अंतरिक्ष विज्ञान क्विज का आयोजन

नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में बीते दिनों एस्ट्रोपाठशाला टीम द्वारा एक अंतरिक्ष विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया। इस क्विज को दो श्रेणियों जूनियर और सीनियर में विभाजित किया गया था। यह क्विज छात्रों के अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में ज्ञान को प्रदर्शित करने का एक मंच साबित हुआ। क्विज में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी श्रेणी के अन्य प्रतिभागियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा की। छात्रों का परीक्षण खगोल विज्ञान, रॉकेटरी और अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में किया गया।आगे पढ़ें….

सीनियर श्रेणी में रितुल, श्रेयशी और खुशी पांडे  विजेता रहे। वहीं जूनियर श्रेणी में आबिया अथर , यशमिता जोशी, कुदरत कौर और भार्गवी पांडे ने बाजी मारी। इन विजेताओं को स्वर्ण पदक और उपहार से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस्ट्रोवर्स के सह-संस्थापक और सीईओ श्री अजय रावत, सह-संस्थापक और सीओओ श्री शुभम कुमार तथा ऑल सेंट्स कॉलेज के सभी फैकल्टी सदस्य और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।  इस आयोजन ने युवा पीढ़ी को अंतरिक्ष तकनीक की ओर प्रेरित किया है। एस्ट्रोपाठशाला द्वारा वैज्ञानिक सोच विकसित करने की यह एक सराहनीय पहल है।

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल
To Top

You cannot copy content of this page