कुमाऊँ

ऑल सेंट्स कॉलेज में मल्टिपल इंटेलिजेंस’ शिविर का आयोजन

नैनीताल। सोमवार को ऑल सेंट्स कॉलेज , नैनीताल में दिल्ली की प्राइमरी प्लस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ‘मल्टिपल इंटेलिजेंस’ शिविर का आयोजन किया गया। ऑल सेंट्स की प्राधानाचार्या किरन जरमाया के दिशानिर्देशन मे यह शिविर एनईपी 2020 के अंतर्गत दिये गए सुझावों को ध्यान मे रखते हुए व छात्राओं के सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।आगे पढ़ें

दो दिन तक चलने वाले इस शिविर मे पहले दिन सोमवार को कक्षा 1 से 7 तक के  बच्चे ने प्रतिभाग किया वहीं दूसरे दिन कक्षा 8 से 12 तक के बच्चे इस शिविर मे हिस्सा लेंगे।शिविर मे ‘लर्निंग बाई डूइंग’ को ध्यान मे रखते हुए कई तरह के क्रियाकलापो से बच्चों को अपने अंदर की प्रतिभा को निखारने के गुर सिखाये गए।शिविर मे जहां एक ओर बच्चों ने ‘ऐरोबीक्स व डांस केंप मे शारीरिक समन्वय’ सीखा तो वहीं अमृतसर एफ एम के आर जे राहुल से ‘वॉइस मॉड्युलेशन’ एवं अपूर्वचिंतित रचना आदि जैसे थिएटर के गुर भी सीखे। ‘ग्रेविटि मेज़ एवं विज्ञान’ केंप मे मस्तिष्क विकास ’, ‘3 डी डूडलर’ मे आर्ट एंड क्राफ्ट’, ‘पोट्टेरी मे हस्तशिल्प को बच्चो ने खूब पसंद किया। ‘ड्रिप इरीगेशन’ केंप मे बच्चे जहां आज के तकनीकी युग से रूबरू हुए वही इस कैंप मे उन्होंने पानी के संरक्षण के महत्व को भी जाना। शिविर मे छात्राओं को सिलाई के बुनियादी गुर से भी रूबरू कराया गया। ‘फ्लाइंग फॉक्स’ कैंप ने सभी बच्चों को उत्साह से भर दिया। साथ ही इस एक्विटी के माध्यम से बच्चों ने अपने डर का सामना करना भी सीखा। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी

इस दौरान प्राइमरी प्लस मीडिया संस्था के संस्थापक  मनबीर बेदी के साथ ही उनकी 30 सदस्यीय टीम व ऑल सेंट्स की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

To Top

You cannot copy content of this page