कुमाऊँ

धूमधाम से मनाया गया नैनीताल का182वां जन्मोत्सव

नैनीताल। शनिवार को सरोवर नगरी नैनीताल का 182वां बसासत जन्मदिन नगर के मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में धूमधाम से मनाया गया।आयोजक तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नैनीताल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान एलपीएस व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी गयी।आगे पढ़ें

शनिवार को नगर के मल्लीताल स्थित बीएसए मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में नैनीताल का 182वां बसासत का जन्मदिन मनाया गया।इस दौरान चारो धर्मो के धर्मगुरुओं द्वारा नैनीताल की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई तथा हवन कर मंत्रोचार किया गया तथा अंत में केक काटकर लोगों के बीच वितरित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य द्वारा द्वारा केक काटा गया। तथा दर्जनों जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया गया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  शारदीय नवरात्रि:देवी दुर्गा का पालकी पर आगमन शुभ संकेत नही: ज्योतिषाचार्य डॉ. मंजू जोशी

कार्यक्रम में पंडित केसी सुयाल द्वारा हवन यज्ञ किया जिसमें विधायक सरिता आर्या ने यजमान के तौर पर हवन में प्रतिभाग किया तथा मंत्रोचार कर नैनीताल की खुशहाली के लिए प्रार्थना की,वही मुस्लिम समुदाय के मुस्लिम प्रतिनिधि मो. दिलावर तथा सिख धर्म के राजेंद्र सिंह,श्चियन धर्म के मिसेज दानी द्वारा नैनीताल की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। तथा नगर के विभन्न स्कूलों,होटलो आदि द्वारा प्रायोजित 50 से अधिक केक काट कर लोगो में वितरित किया गया।आगे पढ़ें

कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे व मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया।इस दौरान एडीएम शिवचरण द्विवेदी,प्रो.अजय रावत,मुन्नी तिवारी,ब्रदर हैक्टर पिंटो,बिशन मेहता,डीएन भट्ट,कैलाश चन्द,त्रिभुवन फ़र्त्याल,भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा,डॉ.रेनु बिष्ट,ईशा साह,ममता जोशी,नासिर,शीलू उप्रेती,सुनील बोरा,मोहित साह, विश्वकेतु,रोहित भाटिया आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page