नैनीताल जनपद मे लिंगानुपात के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं, ताज़े आंकड़े के मुताबिक नैनीताल जिले मे 1000 बालकों के अनुपात मे बालिकाओं की संख्या 937 पहुँच गयी हैं।
मुख्य विकास अधिकारी डा संदीप तिवारी ने जनपद के बढते हुये लिंगानुपात पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सीमएओ को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत नियमित अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रों की छापेमारी करने के निर्देश दिये। डा तिवारी ने सीएमओं को निर्देश दिये कि जनपद मे एक अभियान चलाया जाए और बेटा एवं बेटी होने पर दोनों अधिकार सामान्य है। इसके साथ ही बैठक मे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद के स्कूली विद्यार्थियों व आंगनबाडी के बच्चों के नियमित स्वास्थ्य जांच मे सुधार व तेजी लाने के निर्देश दिये है।