कुमाऊँ

सावधान: खैरना बैंड के समीप पहाड़ी से गिर रहे है बोल्डर सड़क से गुजरने वाले रहे सतर्क

नैनीताल पुलिस के अनुसार भवाली-अल्मोड़ा मार्ग क्वारब चौकी के पास पत्थर आने के कारण बंद था जिसे जेसीबी के माध्यम से खुलवा दिया गया है लेकिन उक्त मार्ग में खैरना से 100 मीटर आगे बैंड के पास चट्टान से पत्थर, बोल्डर गिरने शुरू हो गए हैं। कृपया उक्त मार्ग पर वर्तमान में अति यात्रा करते समय यात्री विशेष सावधानी बरते।

थाना बेतालघाट क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मार्गों पर मलवा पत्थर व नाला आने के कारण मार्ग पूर्णता बंद है ।

1. बेतालघाट-भुजान मार्ग में चडूयला के पास पत्थर आने से अवरुद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन

2. धनियाकोट-भुजान मार्ग पर खैराली नाला आने के कारण अवरुद्ध है।

3. शहीद बलवंत भुजान बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा ने पर बंद है

3. बेतालघाट-ओखलढुंगा मार्ग पर बवास के पास पत्थर आने पर बंद है।

पुलिस-प्रशासन किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है।आपातकालीन स्थिति में डायल 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नैनीताल के न. 9411112979 पर सूचना दी जा सकती है।

To Top

You cannot copy content of this page