स्वास्थ्य

बेतालघाट होम्योपैथिक और राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा लगाया गया स्कूलों में कैंप

बेतालघाट। क्षेत्र में होम्योपैथिक चिकित्सालय बेतालघाट द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन कैंप एवं आयु विद्या योग शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोपा और बिसगुली में स्कूल के सभी बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।होम्योपैथिक डाक्टर हरप्रीत कौर द्वारा औषधि पौधे जैसे एलोवेरा वाला नेम सदाबहार आदि दिए गए योगअभ्यास एवं होम्योपैथी विभाग का स्टडी बैनर योग आयुष दिनचर्या एवं ऋतुचार्य मसाले का औषधि गुण संबंधी पाठ्यपुस्तिका प्रत्येक विद्यार्थियों को दिया गया विद्यार्थियों को एक-एक मास्क वितरण किया गया सहयोगी गणेश सिंह ने बच्चो को योगाभ्यास कराया।

यह भी पढ़ें 👉  राज-राजेश्वरी नंदा महोत्सव:नवमी पर धर्मिक अनुष्ठानों के साथ हुई मां की आराधना सभासद जगाती ने की मेले की अवधि बढ़ाए जाने की मांग
To Top

You cannot copy content of this page