नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने कहा कि भीमताल आज उत्तराखंड में प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप मे जगह बना रहा हैं, हर वर्ष यहाँ लाखों पर्यटन देश विदेश से पहुंचते हैं और यहाँ का दीदार करते हैं, कई बार प्रायः शहर में शाम होते ही देखने को मिलता है कि अराजकता फैलाने वाले महौल बिगाड़ते हैं जिससे बड़ी अनहोनी होने का अंदेशा बना रहता है, अब अक्सर हमेशा ही भीमताल, नौकुचियाताल और इसके आस-पास पर्यटकों से शहर गुलजार रहता है, ऐसे में शहर की सुरक्षा, शांति व्यवस्था पर पिकनिक सपोर्ट पर चैक पोस्ट खोलने और उसमें रात्री 11 बजे तक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति करने की मांग की है।
भीमताल डाठ व नौकुचियाताल में पुलिस चैक पोस्ट खोलने की मांग
By
Posted on