शिक्षा

ताल साधना द्वारा नगर में संगीत विद्यायल का किया शुभारंभ

नैनीताल। शनिवार को मॉल रोड स्थित नर्सरी स्कूल में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के प्रयासों से ताल साधना संगीत विधायल द्वारा संगीत विद्यायल का शुभारंभ किया है।जिसमे नर्सरी स्कूल के बच्चो सहित नगर के सभी बच्चो व अन्य लोगो को संगीत का ज्ञान दिया जाएगा।पूर्व विधायक नारायण सिंह जनतवाल,अधिशासी अधिकारी,आलोक उनियाल,ईओ पूजा चंद्रा,सरस्वती खेतवाल, कुमाऊं विश्वविद्यालय के संगीत अनुभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.रवि जोशी,वरिष्ठ सरोद वादक स्मित तिवारी,प्रधानाचार्य प्रीता साह,नवीन बेगाना, आकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर संगीत कक्षाओं का शुभारंभ किया।आगे पढ़ें…..

कार्यक्रम में ताल साधना संगीत विद्यालय के बच्चों, दिव्यम, आकाश, हर्ष, रिदा, ताशू द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई,बाजपुर से आए प्रतिष्ठित भजन गायक अमन सांवरिया द्वारा सुंदर गीत “ए री सखी मंगल गाओ “प्रस्तुत किया गया, संगीत विभाग डीएसबी परिसर मे असिस्टेंट प्रो. अलंकार महतोलिया द्वारा राजस्थानी गीत केसरिया बालम पधारो म्हारे देश प्रस्तुत किया गया,सिद्धांत नेगी द्वारा निर्गुण भजन प्रस्तुत किए गए, ताल साधना के विद्यार्थी दिव्यम कटियार द्वारा एकल तबला वादन प्रस्तुत किया गया। ताल साधना संगीत विद्यालय की ओर से अमन महाजन ने बताया कि भविष्य में नगर में शास्त्रीय संगीत तथा लोक संगीत के क्षेत्र में ऐसी अन्य बैठकें,संगीत गोष्ठी तथा संगीत कार्यशालाएं आयोजित कराई जाएगी जिससे नगर के संगीत विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इस दौरान संजय कुमार,हर्ष सहदेव,अलंकर महतोलिया,सिद्धांत नेगी,रवि राणा,आकाश बेलवाल मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page