बेतालघाट: चापड़ – हिडा़म – बिल्लेख मोटर मार्ग पर लोधियाखान के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि वाहन सवार दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात चापड़ – हिडा़म – बिल्लेख मार्ग पर बिल्लेख निवासी कैलाश उप्रेती अपने वाहन संख्या UK 04 AG 9983 से लोधियाखान की ओर रवाना हुए। वाहन में कैलाश की पत्नी आशा देवी, उनका बेटा कान्हा, हर्षित तथा बिल्लेख गांव निवासी मथुरा दत्त सवार थे।
वाहन लेकर कैलाश उप्रेती लोधियाखान के समीप पहुंचा ही था कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चला कर वाहन के अंदर फंसे सभी लोगों को बमुश्किल बाहर निकाल कर108 की सहायता से रानीखेत अस्पताल पहुंचाया। जहा चिकित्सकों ने मथुरा दत्त को मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के कैलाश उप्रेती, आशा देवी, कान्हा, तथा हर्षित का रानीखेत अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मौत का बुलावा: कैलाश उप्रेती अपने परिवार के साथ निजी काम से कहीं जा रहे थे कि तभी गांव मथुरा जज जोशी भी उनके वाहन में सवार हो गए और दुर्घटना में मथुरा तक की मौत हो गई
राजस्व उपनिरीक्षक विजेंद्र नाथ गोस्वामी के अनुसार वाहन गिरने के कारणों का पता नहीं चल सका है।