कुमाऊँ

भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने स्कूली बच्चों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण,अब तक कर चुके है हजारो लोगो की मदद

भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेश पांडे ने धानाचूली शिशु मंदिर में ठंड से बचाव को लेकर गर्म कपड़ों का वितरण किया।तथा दो दर्जन असहाय छात्रों की स्कूल फीस जमा की।आगे पढ़ें नरेश पांडे की योजना

कोविड से अब तक करोड़ो रूपये से लोगो की कर चुका है मदद।नरेश पांडे ने कहा कि कोविड के दौरान जहां स्थानीय नेता अपने घरों में बैठे थे वही हमने लोगो की आर्थिक मदद की,जो अब तक चल रही है।और आगे भी चलती रहेगी।असहाय महिलाओ को रसोई गैस से लेकर राशन,दवाई व लोगो के इलाज के लिए वे अभी तक सैकङो लोगो की मदद कर चुके है।इस मुहिम में उनको कई लोगो का सहयोग भी मिला है।साथ ही स्कूली बच्चो को ड्रेस व पाठ्य सामग्री भी उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।जो लोग राशन दवाई व घरेलू गैस खरीदने में असमर्थ है वे उनसे भवाली उनके कार्यालय में संपर्क भी कर सकते है।आगे पढ़ें

नेता नही बेटा बनकर कर रहा हु लोगो की सेवा।नरेश पांडे ने कहा कि आजमी चुनाव को लेकर भाजपा से उनकी प्रबल दावेदारी है।और पार्टी को सर्वे के आधार पर टिकट देना चाहिए बाकी वे पार्टी के सिपाही है जो पार्टी का आदेश होगा उसका वे पालन करेंगे।कहा कि बीते चुनाव में भी उन्होंने 600 मत हासिल किए थे,और बीते पांच सालों में उनको लोगों का भरपूर समर्थन मिला है, खासकर महिला शक्ति का।और आगामी निकाय चुनाव में लोगो के प्यार व आशीर्वाद से वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।कहा कि वे नेता नही बल्कि बेटा बनकर लोगो की सेवा कर रहे है।आगमी चुनाव में अगर जनता का आशीर्वाद उनको मिलता है तो  महिलाओ व युवाओं को  स्वरोजगार से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी में दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ श्री गणेश

नरेश पांडे द्वारा भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी की गई है।उन्होंने पिछला चुनाव भी निर्दलीय लड़ा था।लेकिन उसमे उनको हार का सामना करना पड़ा था।जिसके बाद बीते पांच सालों से लगातार वे लोगो से जुड़े हुए है।

To Top

You cannot copy content of this page