


नैनीताल। सोमवार मेला घूमने पहूंची एक महिला ठंडी सड़क पाषाण देवी मंदिर के समीप अचानक असंतुलित होकर झील में गिर गयी और जान बचाने के लिए हाथ पैर मारने लगी तभी सैलानियों को नौकायन कर रहे नाव चालक वीरेंद्र आर्य सहित नाव में बैठे नाव पर्यटकों की सुजबुज से महिला को सकुशल झील से बाहर निकाल लिया गया।जिसके बाद पालिका कर निरीक्षक सहित पालिका ने नाव चालक व पर्यटकों का आभार व्यक्त किया।











लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
