कुमाऊँ

ब्रेकिंग:सभासदों का धरना लाया रंग डीएसए पार्किंग हुई निरस्त

डीएसए पार्किंग का टेंडर निरस्त 31 मार्च के बाद फिर से होंगे डीएसए के टेंडर

नैनीताल। सोमवार तीन बजे पालिका की बोर्ड बैठक आयोजित की गयी थी,लेकिन प्रस्तावों से नाराज सभी सभासद रात भर धरने पर बैठे रहे। तथा मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद फिर से एक बार बोर्ड बैठक दुबारा से शुरू की गई। इस दौरान बोर्ड द्वारा ईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी रखा गया।

मंगलवार को भी सभासद धरने पर अड़े रहे और कहा कि जब तक डीएसए पार्किंग का टेंडर निरस्त नही किया जाता तब तक वे लोग धरने पर बैठे रहेंगे। वही जब बोर्ड से कुछ होता नही दिखा तो आखिरकार सभासद राजू टांक आमरण अनशन पर बैठ गए। सभासदों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी पालिका गोपाला सदन स्थित नगर पालिका के आवास को खाली नही करा पाई है। तथा डीएसए पार्किंग के टेंडर प्रक्रिया में अनिमियताओ का आरोप लगाते हुए सभासदों ने कहा कि बिना बोर्ड में रखे पार्किंग का ठेका 20 माह के लिए दे दिया गया,इसलिए डीएसए पार्किंग के टेंडर की अवधि कम कर 8 माह के लिए दिया जाए। आखिरकार पालिका ने मंगलवार दोपहर को डीएसए पार्किंग को 20 माह के बजाय 8 माह का कर दिया है अब मार्च के बाद फिर से डीएसए का टेंडर किया जाएगा।

नवरात्रे के पहले दिन सोमवार से सभी सभासद उपवास पर थे, और मंगलवार को भी उपवास रखते हुए सभी सभासद धरने पर बैठे रहे। सभासदों ने आरोप लगया की बिना बोर्ड बैठक समाप्त किए ईओ सोमवार को गयाब हो गए जिसके चलते सभासदों को रात भर धरना देने पर मजबूर होना पड़ा। 

यह भी पढ़ें 👉  राहुल जोशी बने सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक

सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नंदा देवी मेले के पैसे अभी तक ठेकेदार द्वारा अभी तक जमा नही किए है उसके वावजूद दूसरे मेले के आयोजन के लिए ठेका दे दिया गया है।

पालिका के इतिहास में पहली बार चली दो दिन तक बोर्ड बैठक।

नगर पालिका नैनीताल के इतिहास में पहली बार दो दिन तक बोर्ड बैठक चलती रही इस दौरान नाराज बोर्ड ने पालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए नवरात्रों के उपवास होने के वावजूद रात भर पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।सभासदों ने कहा कि बीते वर्ष दिसंबर माह में हुई बैठक के दौरान पास हुए प्रस्तावों पर अभी तक कार्यवाही नही हो पाई है। 

उपवास के दौरान भी सोमवार से धरने पर बैठी सभासद की मंगलवार दोपहर को अचानक से तबियत बिगड़ गयी,जिसके बाद उनको अस्प्ताल ले जाया गया।

इस दौरान सभासद मनोज जगाती,पुष्कर बोरा,सुरेश चंद्रा, गजाला कमाल,भगवत रावत,तारा राणा,राहुल पुजारी,सागर आर्य,राजू टांक,प्रेमा अधिकारी,दया सुयाल,रेखा आर्य,निर्मला,चंद्रा,कैलाश रौतेला,सपना बिष्ट,मोहन नेगी,शिवराज नेगी,हिमांशु चंद्रा,जफर आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page