नैनीताल। जिले में पर्यटन विभाग की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना समेत अन्य पर्यटन विकास से संबंधित योजनाओं को पर्यटन विभाग ही पलीता लगा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी की जांच में जिला पर्यटन विकास अधिकारी के ऑडियो में सब्सिडी के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने लेने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सीडीओ ने जिला पर्यटन अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति जिलाधिकारी को की है।
सीडीओ संदीप तिवारी की ओर से भेजे गोपनीय पत्र में बताया गया है कि दो लाभार्थियों से वार्ता कर इस बात की पुष्टि की, कि जिला पर्यटन विकास अधिकारी योजना क्रियान्वयन में सहयोग नहीं कर रहे और आडियो भी प्राप्त हुआ है, जिसमें अनुचित धनराशि लिये जाने सम्बन्धी बात साफ सुनी जा रही है। आडियो जिस लाभार्थी ने रिकार्ड किया है, उनसे भी दूरभाष पर सत्यता की पुष्टि की गई।
पंगोट क्षेत्र के लाभार्थी राहुल से सीडीओ ने पत्र में बताया कि वर्तमान जिला पर्यटन विकास अधिकारी का व्यवहार बेहद उदासीन है।
पर्वतीय जनपदों के लिये होम स्टे योजना बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन योजनाओं के संचालन के लिए कर्मठ एवं ईमानदार अधिकारी की तैनाती की जाय। पत्र में जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डे के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की प्रबल संस्तुति की है।
ब्रेकिंग: नैनीताल जिला पर्यटन अधिकारी का रिश्वत की मांग करता ऑडियो वायरल
By
Posted on