कुमाऊँ

ब्रेकिंग: बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड: माता-पिता पहुंचे नैनीताल हाईकोर्ट,सीबीआई जांच की करी मांग

अंकिता की मां अभी भी सदमे में….

नैनीताल। पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट निवासी बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मैं दायर याचिका के लिए नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचे अंकिता के माता पिता ने एसआईटी की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। अंकिता के पिता ने कहा कि एसआईटी जांच कमेटी पर उनको भरोसा नहीं है,इसलिए सीबीआई द्वारा उनकी बेटी के केस की जांच होनी चाहिए।

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि अब तक सरकार द्वारा एसआईटी से कराई गई जितनी भी जांच हुई है वह उससे असंतुष्ट हैं और वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे और सीबीआई की मांग करेंगे उन्होंने कहा कि जागो उत्तराखंड के तहत उनकी बेटी के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है लेकिन सरकार अपना मुख्य उद्देश्य तो भूल ही गई जो कि उनकी बेटी को न्याय दिलाना है शायद सरकार इस चंदे की आड़ में मामले को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने साजिश के तहत आरोपियों की बचाने की कोशिश की है और सारे साक्ष्य मिटाए हैं। वहीं अंकिता की माता सोनी भंडारी का कहना है कि अब सरकार का ना तो कोई जनप्रतिनिधि उनसे मिलने आता है ना ही उनसे किए वादे निभाए जा रहे हैं उनकी बेटी को न्याय नहीं दिलाया जा रहा केवल आरोपियों को बचाने की कोशिश में सारे साक्ष्य मिटाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी
To Top

You cannot copy content of this page