 
गुरुवार से नैनीताल जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन हो गया है तथा कई राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हो चुके हैं वहीं रविवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय मार्ग में भी पहाड़ी से मलवा के चलते बाधित हो गया है। खैरना से आगे नैनी पुल के समीप पहाड़ से ढेर सारा मलवा व बोल्डर सड़क मार्ग में आ गए जिससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया जिसके चलते सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर फस गए
जिसके बाद खैरना से यातायात पूरी तरीके से रोक दिया गया है और अल्मोड़ा जाने वाले वाहन वाया रानीखेत होते हुए जा रहे है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									