नैनीताल/गरमपानी। बीते गुरुवार से जनपद में हो रही लगातार बारिश से जगह जगह भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग बाधित हो चुके है।वही सोमवार सुबह मल्ला गरमपानी में सड़क मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया गनीमत रही कि दौरान सड़क मार्ग से कोई वाहन या पैदल नहीं चल रहा था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ गिरने से सड़क के दोनों ओर यातायात भी बाधित हो गया था, सूचना मिलते ही खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर यातायात सुचारु किया गया।
कई मार्ग अभी भी है बाधित।
बेतालघाट भुजान मार्ग में चडूयला के पास पत्थर आने से।धनियाकोट भुजान मार्ग पर खैराली नाला आने के कारण।शहीद बलवंत बलवंत भुजान बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा ने पर।बेतालघाट ओखलढुंगा मार्ग पर बवास के पास पत्थर आने पर। बेतालघाट मोहान मार्ग में जगह-जगह पर पत्थर व बरसाती नाला आने पर। नैनी पुल क्वारब के पास बड़ा बोल्डर पत्थर मलबा आने के कारण क्वारब तक जगह-जगह मलवा पत्थर आने के कारण सड़क पूर्ण रूप से बाधित है।