गरमपानी: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में खिनापानी, रामगाड़ व दोपांखी के समीप तीन अलग अलग वाहन दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात हल्द्वानी से आ रही एक स्विफ्ट कार दोपांखी के समीप डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार तीन लोगों में दो महिलाएं देवकी देवी तथा प्रियंका घायल हो गए।
जिन्हें निजी वाहन से CHC गरमपानी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
वहीं दूसरी तरफ सुबह रातीघाट के समीप रामगाड़ पुल पर रानीखेत से हल्द्वानी की तरफ जा रहा छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा, वहीं वाहन चालक कैलाश को 108 के माध्यम से CHC गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
वहीं तीसरे हादसे में पिकअप संख्या UK 01CA 1322 हल्द्वानी से समान लेकर अल्मोड़ा की तरफ जा रही थी। सुबह सुयालबाड़ी के समीप खिनापानी पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में पिकअप वाहन निर्माणाधीन कलमठ में जा घुसा। इस बीच निर्माण कंपनी के रविंद्र पटेल ने तुरंत JCB की सहयता से कलमठ में फसे वाहन को सुरक्षित बाहर निकलवाया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।