शिक्षा

ब्रेकिंग:भीमताल पिनसेला गांव के काश्तकार के बेटे मुकेश ने 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम

भीमताल पिनसेला गांव निवासी काश्तकार के बेटे ने जनपद का नाम किया रोशन

नैनीताल जनपद भीमताल ब्लॉक के पिनसेला गांव निवासी काश्तकार भुवन चन्द्र के पुत्र मुकेश चन्द्र ने उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रदेश में 25वां स्थान हासिल कर नैनीताल जनपद का नाम रोशन किया है।

पिनसेला गांव निवासी काश्तकार भुवन चंद्र व उमा देवी का पुत्र बानना इंटर कॉलेज का छात्र मुकेश चंद ने 12वीं में 92.8 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में 25वां स्थान हासिल किया है। 

मुकेश ने  फिजिक्स में 99 केमिस्ट्री में 82 मैथमेटिक्स में 90 हिंदी में 99 इंग्लिश में 90 अंक प्राप्त किए है।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

चार भाई बहनों में सबसे बड़ा मुकेश शिक्षा जगत में रहकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाना चाहते है। उंन्होने बताया कि तीन किमी पैदल चल ग्रामीणों को स्कूल जाना पड़ता है। वही गांव में इंटरनेट की भी गंभीर समस्या है जिसके चलते छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

मुकेश ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता सहित अपने गुरुजनों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र से उनको बधाई देने वालों का तांता लग चुका है।

To Top

You cannot copy content of this page