भीमताल पिनसेला गांव निवासी काश्तकार के बेटे ने जनपद का नाम किया रोशन
नैनीताल जनपद भीमताल ब्लॉक के पिनसेला गांव निवासी काश्तकार भुवन चन्द्र के पुत्र मुकेश चन्द्र ने उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रदेश में 25वां स्थान हासिल कर नैनीताल जनपद का नाम रोशन किया है।
पिनसेला गांव निवासी काश्तकार भुवन चंद्र व उमा देवी का पुत्र बानना इंटर कॉलेज का छात्र मुकेश चंद ने 12वीं में 92.8 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में 25वां स्थान हासिल किया है।
मुकेश ने फिजिक्स में 99 केमिस्ट्री में 82 मैथमेटिक्स में 90 हिंदी में 99 इंग्लिश में 90 अंक प्राप्त किए है।
चार भाई बहनों में सबसे बड़ा मुकेश शिक्षा जगत में रहकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाना चाहते है। उंन्होने बताया कि तीन किमी पैदल चल ग्रामीणों को स्कूल जाना पड़ता है। वही गांव में इंटरनेट की भी गंभीर समस्या है जिसके चलते छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मुकेश ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता सहित अपने गुरुजनों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र से उनको बधाई देने वालों का तांता लग चुका है।