कुमाऊँ

ब्रेकिंग:72 घंटो की मेहनत हुई बेकार,फिर टूटी लाइन,फिर से आधे नैनीताल को रहना पड़ेगा प्यासा

नैनीताल। गुरुवार को नगर के डीएसए मैदान में जेसीबी द्वारा पेयजय लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसके बाद से आधे नैनीताल में पीने के पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।जिसके चलते लोगो को प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।वही पानी नही होने से अधिकांश होटल खाली पड़े है।जिससे नगर वासियों को फजीहत उठानी पड़ रही है।हालांकि डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विभाग को जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश के बाद शनिवार रात तक तीनो लाइनों को जोड़ कर जैसे ही पानी की आपूर्त सुचारू की गई तो पानी के फोर्स से एक बार फिर से लाइन टूट गयी।जिसके चलते अब रविवार को भी  सात नंबर, मल्होत्रा कंपाउंड, रामपुरा,चार्टनलॉज,स्टोनले,बिरला सहित दर्जनों क्षेत्रो के करीब 10 हजार से अधिक लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पर मेले के दुकानदारों ने लगाया अभद्रता का आरोप
To Top

You cannot copy content of this page