नैनीताल। आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन सचिव हेम आर्य ने कहा कि प्रदेश में पलायन एक गंभीर समस्या बनी हुई है क्योंकि लोग अच्छी शिक्षा,स्वास्थ्य व रोजगार के लिए ही पलायन कर रहे है,ऐसे में हमारी सरकार अगर ग्रामीम क्षेत्रो में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा पर तथा बंद पड़े उद्योगों को दुबारा से शुरू करती तो काफी हद तक पलायन पर रोक लगाई जा सकती थी।वही दूसरी ओर आये दिन लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है।अगर जल्द महंगाई पर रोक नही लगाई गई तो गरीब आदमी भुखमरी के कगार पर पहूंच जाएगा।साथ ही रोजगर को बढ़ावा देने के लिए हमे पर्यटन पर विशेष रणनीति बनानी होगी जिससे अधिक से अधिक संख्या में देश-विदेश से लोग यहां पहूंचे,जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके। हेम आर्य ने कहा कि राज्य में भाजपा कांग्रेस दोनों ही सरकारो ने प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ विश्वासघात किया है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के विकास कार्यो को देझते हुए अब उत्तराखंड की जनता भी आम आदमी को तीसरे विकल्प के तौर पर देख रही है।
दोनों ही पार्टियों ने जनता के साथ किया खिलवाड़ अब आप पर है लोगो को भरोसा: आप प्रदेश संगठन सचिव हेम आर्य
By
Posted on