नैनीताल। डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने गुरुवार को शैक्षणिक भ्रमण में नारायण नगर हिमालयन बोटैनिकल गार्डन में फर्न की 40,आर्किड की 35तथा औषधीय पौधो की प्रजातियों को देखा तथा महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की विद्यार्थियों ने इंसेक्ट म्यूजियम सहित ,बटरफ्लाई गार्डन भी देखा।इस दौरान रेंज ऑफिसर अजय रावत तथा अरविंद ने महत्पूर्ण जानकारी साजा की। तथा विद्यार्थियों ने खुरपाताल में मॉस गार्डन में अध्ययन किया तथा रिक्सिया फ्लूटेंस, मारचंतिया,फुनारिया ,ब्रायम ,सहित 80मॉस प्रजातियों को देखा तथा उनकी जानकारी हासिल की।आगे पढ़ें
इस दौरान प्रो ललित तिवारी, सुषमा टम्टा,डॉ,कपिल खुल्बे,डॉ,नवीन पांडे,डॉ,हिमानी कार्की,वसुंधरा लोधियाल,जगदीश पपनै,मोहित,इंदर,प्रांजलि, अभिषेक सिकदर ,प्रकाश,नीतेश,प्रेरणा,रिद्धि सिद्धि,रुचि,लता,भावना,आस्था,ममता,नेहा,अंजली, श्रुति,गुरुसाहिबा आदि मौजूद रहे।