भीमताल। ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने आज भीमताल विकास खण्ड में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होने वित्तीय वर्ष में अधिकतर योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के बाद ब्लॉक प्रमुख डा. बिष्ट ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में नवगठित होने जा रही सरकार से बहुत सी उम्मीदे हैं। उन्होने कहा कि पुष्कर धामी के रुप में प्रदेश को युवा मुख्यमंत्री का चेहरा मिला है। उन्होने कहा कि आम लोगो को विकास कार्यों का लाभ मिलना चाहिए।
आगे उन्होने बताय कि बैठक में विधायक निधि, सांसद निधि, मनरेगा, समाज कल्याण व एनआरएलएम योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाकर वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए क्षेत्र के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से सहयोग लिया जाएगा। निकटवर्ती सलड़ी पंचायत में कूड़ा निस्तारण के योजना पर कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी आरसी भट्ट, एबीडीओ किरन पाण्डे, डीपीओ मनरेगा नीरज कुमार जोशी, एडीओ पंचायत गोपाल राम, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप पंत, दीपक पाण्डे, मोहन राम आर्य, उत्तम नाथ गोस्वामी, जेई ललित बेलवाल, नीरज जलाल, रोजगार सहायक सोनी शर्मा, चंद्रशेखर पलड़िया, कंचन वर्मा समेत राजेंद्र कोटलिया, जया बोहरा, दुर्गादत्त पलड़िया, राधा कुल्याल, संजय कुमार, मुकेश पलिडय़ाा आदि मौजूद रहे।
ब्लॉक प्रमुख बिष्ट ने की विकास कार्यों की समीक्षा,कहा मुख्यमंत्री से प्रदेश को बहुत उम्मीदें
By
Posted on