आज भारतीय जनता पार्टी मंडल बेतालघाट में मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुना गया कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष सभी मोर्चों के अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक, मातृशक्ति बूथों में कार्यक्रम सुना ,मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी जी ने कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया है. हमने 30 लाख करोड़ निर्यात का ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है. पीएम मोदी ने कहा कि इसका एक मतलब ये है कि दुनिया भर में भारत में बनी चीज़ों की मांग बढ़ रही है, दूसरा मतलब ये कि भारत की सप्लाई दिनों-दिन और मजबूत हो रही है और इसका एक बहुत बड़ा सन्देश भी है. एक समय में भारत से निर्यात का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज, भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. देश, विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों का ये सामर्थ्य अब दुनिया के कोने-कोने में, नए बाजारों में पहुंच रहा है. इसकी बदौलत ही हम 400 बिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल कर सके हैं. पीएम ने कहा कि कामयाबी की यह list बहुत लम्बी है और जितनी लम्बी ये list है, उतनी ही बड़ी Make in India की ताकत है, उतना ही विराट भारत का सामर्थ्य है.
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा है कि विदेशों से हमने अपनी चोरी हुई कलाकृतियों को वापस लाया है. साल 2013 तक 13 प्रतिमाएं विदेशों से भारत आई थी लेकिन पिछले 7 साल में 200 से ज्यादा चोरी हुई प्रतिमाएं हमने, अमेरिका, सिंगापुर, जैसे देशों से वापस लाया है.
पीएम मोदी ने बच्चों से जल संरक्षण अभियान में जुड़ने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान से जुड़कर जैसे बच्चों ने इसे आंदोलन का रूप दे दिया उसी तरह जल संरक्षण अभियान से जुड़कर बच्चे बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कवि रहीम बहुत ही पहले कह गए हैं रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून.
पीएम मोदी ने कहा कि साथियो, मैं तो उस राज्य से आता हू, जहां पानी की हमेशा बहुत कमी रही है. गुजरात में इन Stepwells को वाव कहते हैं. गुजरात जैसे राज्य में वाव की बड़ी भूमिका रही है | इन कुओं या बावड़ियों के संरक्षण के लिए ‘जल मंदिर योजना’ ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हमारे देश के हर जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर बनाए जा सकते हैं. कुछ पुराने सरोवरों को सुधारा जा सकता है, कुछ नए सरोवर बनाए जा सकते हैं. मुझे विशवास है, आप इस दिशा में कुछ ना कुछ प्रयास जरूर करेंगे.
पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में माधवपुर मेले की चर्चा की. पीएम ने कहा कि ये मेला गुजरात के माधवपुर गांव में लगता है लेकिन इस मेले का देश के पूर्वी छोर से भी नाता है. आखिर ये संभव कैसे है? PM ने कहा कि इसका उत्तर एक पौराणिक कथा में मिलता है कहा जाता है कि हजारों वर्ष पूर्व भगवान कृष्ण का विवाह नार्थ इस्ट की राजकुमारी रुक्मणि से हुआ था, ये विवाह पोरबंदर के माधवपुर में हुआ था, इसी विवाह के प्रतीक में माधवपुर मेला लगता है. इससे लगता है कि East और West का गहरा नाता है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपके पास मौका मिले तो इस मेले में जरूर जाएं.
पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन बात ही नवरात्र है. नवरात्र में हम व्रत-उपवास, शक्ति की साधना करते हैं, शक्ति की पूजा करते हैं, यानी हमारी परम्पराएं हमें उल्लास भी सिखाती हैं और संयम भी. हम सबको साथ लेकर अपने पर्व मनाएं, भारत की विविधता को सशक्त करें, सबकी यही कामना है.