राजनीति

भाजपा हर घर में लगाएगी तिरंगा 13 अगस्त को होगी तिरंगा यात्रा

नैनीताल।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के तहत भाजपा हर घर तक तिरंगा पहुचायेगी और युवा मोर्चा द्वारा 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी जिसकी तैयारियां को लेकर राज्य अतिथि गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया।शनिवार को राज्य अतिथि गृह में बतौर मुख्य अतिथि देवेन्द्र ढैला व विशिष्ट अतिथि प्रांत प्रभारी देवेन्द्र बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि भजापा 11 से 13 अगस्त तक सभी शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी और 13 अगस्त को युवा मोर्चा के नेतृत्व में चीना बाबा से बड़ा बाजार होते हुए पंत पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  ध्येय संस्था की संस्थापक पूजा जोशी ने छात्रों व महिलाओ को निशुल्क वितरित किए कंप्यूटर व सिलाई मशीनें

कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री मोहित साह द्वारा किया गया।इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट बिष्ट,महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता गंगोला,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,अरविंद पडियार,मारुति साह,बहादुर नगदली,विक्रम राठौर,विक्रम रावत,प्रो ललित.तिवारी,विक्रम नेगी,नंदन सिंह,सुंदर बिष्ट,जगमोहन,कैलाश रौतेला,भगवत रावत,आशु उपाध्याय,जीवंती भट्ट,तुलसी डालाकोटी,तारा राणा,कलावती असवाल,राजेन्द्र बिष्ट,भूपेंद्र बिष्ट,सुमन मीरा बिष्ट,सुनीता रावत आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page