नैनीताल। फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं वही नैनीताल विधानसभा सीट से भी भाजपा व कांग्रेस में एक बार फिर से कड़ी टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है।जिसके लिए दोनों ही पार्टियों द्वारा चुनावी प्रचार प्रसार अभियान भी तेज कर दिया है।
भाजपा नेता व नैनीताल विधानसभा से 2022 के लिए टिकट के उम्मीदवार मोहन पाल ने नगर के खुर्पाताल,शेरवानी लॉज,वार्ड नंम्बर6 भवाली नैनी बैंड मैं जनसंपर्क अभियान चलाया तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना वह समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन दिया तथा उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।
बता दें की बीते कुछ माह पूर्व संजीव आर्य का भाजपा से कांग्रेस में चले जाने के बाद मोहन पाल को नैनीताल से टिकट मिलने की संभावनाएं काफी प्रबल हो चुकी हैं।जिसको लेकर मोहन पाल ने भी तब से ही चुनावी प्रचार प्रसार तेज कर दिया था। और अब जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है तो उनके द्वारा भी प्रचार अभियान काफी तेज कर दिया गया है।
इस दौरान जगदीश कन्याल,देवेंद्र सिंह बिष्ट,संदीप आर्या दीपक आर्या,माधव सिंह,राजेश बिष्ट,विनोद आर्या,आसिफ सिकंदर,नरेश पांडे,पूजा आर्या,तनुजा कन्याल,फिरोजा बेगम,दीपक आर्या,अभिषेक अधिकारी,लता दपोटी,सुधा साह,तारा बोरा,नीमा अधिकारी,हेमा बिष्ट,आशा पालीवाल,राजन सिंह,खुशाल सिंह अधिकारी, जीवन बिष्ट,हेमंत कांडपाल,पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।