भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर के निर्देशन में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा उत्तराखंड द्वारा रानीखेत जिला के चौखुटिया मंडल में बजट पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसकी अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रानीखेत उत्तम राव पटवाल ने की। जिसमें मुख्य वक्ता दिलीप बोहरा पूर्व जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा नैनीताल द्वारा किसान बजट कार्यक्रम के शुरुआत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात बजट चर्चा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिलीप बोहरा ने 2023-24 बजट को किसानों के हित में बताते हुए कहा है कि सरकार द्वारा बजट में कई प्रावधान रखे गए हैं।
उन्होंने कहा जैसा कि किसानों के हित में भारत के छोटे मझोले किसानों को FPO के जरिए संगठित करते उन्हें खेती किसानी से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है जिसके 10,000 नए एक्टिव FPO बनाए जा रहे हैं यह FPO छोटे मझोले किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है जिसका लाभ इन किसानों को मिलने लगा है आगे भी यह गतिशीलता बनी रहे इसके लिए नए FPO के गठन के संबंध में 955 करोड़ का बजट प्रावधान इस साल किया गया है यह एफपीओ छोटे मझोले किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है जिसका लाभ इन किसानों को मिलने लगा है।
प्रधानमंत्री की सबका साथ सबका विकास को लेकर भारत को अन्न श्री के लिए वैश्विक केंद्र बनाने के उद्देश्य से भारतीय मिलेट्स अनुसंधान संस्थान हैदराबाद को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा मिलेट्स को श्री अन्न के नाम से जाना जाएगा श्रीअन्न को लोकप्रिय बनाने के कार्यक्रम में भारत विश्व में सबसे आगे है।
इस बजट चर्चा कार्यक्रम के अवसर पर रानीखेत की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल शाही, जिला महामंत्री विनोद भट्ट, चौखुटिया मंडल के अध्यक्ष नारायण सिंह रौतेला, मासी के मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद फुलरिया, जालली के मंडल अध्यक्ष महिपाल, द्वाराहाट मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र मठपाल, बग्वालीपोखर के अध्यक्ष महेश कैड़ा, पूरन संगेला पूर्व मंडल अध्यक्ष, माेहन सिंह कोटवाल, दिगंबर सिंह, उमराव सिंह जी, खुशहाल सिंह नेगी जी, हीरा सिंह, सदानंद पांडे जी, बिनसर मंडल के महामंत्री सुनील मेहरा जी, BJP सोशल मीडिया प्रभारी गोविंद नेगी जी एवं तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे मुख्य वक्ता ने केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया।