
नैनीताल।बीते दो दिनों से पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के चलते नगर अंधेरे में डूबा हुआ था। जिसको लेकर गुरुवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व विद्युत विभाग को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि नगर में स्ट्रीट लाइट बंद होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जल्द से जल्द पालिका व विद्युत विभाग आपसी समन्वयी बनाकर स्ट्रीट लाइटों में विद्युत आपूर्ति सुचारू करें। इसके बाद देर शाम तक विद्युत विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइटों को सुचारू कर दिया गया था। इस दौरान मंडी परिषद सलाहकार मनोज जोशी,उत्कर्ष बिष्ट,मोहित पंत, मोहित जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
