कुमाऊँ

भाजपा ने लेक ब्रिज चुंगी के टेंडर में अनियमितताओं का लगाया आरोप,पालिका अध्यक्ष ने बताया निराधार

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल से मुलाकात कर लेक ब्रिज चुंगी के टेंडरों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा।आगे पढ़े

बता दे कि गुरुवार को एसडीएम  राहुल साह की नगर पालिका में लेक ब्रिज चुंगी के टेंडर खोले गए। ठेके के लिए मिले तीन में से दो आवेदन तकनीकी बिट की शर्तो को पूरा नहीं कर सके, जिससे फिलहाल टेंडर निरस्त को निरस्त कर दिया गया।जिसके बाद अब नये सिरे से निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।आगे पढ़ें

भाजपा नेता अरविंद पड़ियार ने कहा कि नगरपालिका की वित्तीय एवं अन्य अनियमितताओं को लेकर लगातार आवाज उठाई जाएगी जो शहर हित में होगी भारतीय जनता पार्टी लगातार जनता के हितों की रक्षा के लिए पालिका के खिलाफ आंदोलनरत रहेगी।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा है कि पांच साल का उनका कार्यकाल लगभग पूरा होने जा रहा है,ऐसे में जब उनको कोई आरोप नही दिखाई दिए तो उन्होंने लेक ब्रिज चुंगी के टेंडर में अनियमितताओं का आरोप लगाया है जो कि निराधार है।कहा कि गुरुवार को जो टेंडर निरस्त हुए है वे तकनीकी दिक्कतों के चलते हुए है।आगे पड़े…

ज्ञापन देने वालो में आनंद बिष्ट,अरविंद पड़ियार, गोपाल रावत,दया किशन,उमेश भट्ट,उमेश गढ़िया आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page