गरमपानी। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत साफ सफाई अभियान, पौधारोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, वैक्सिनेशन शिविर आदि का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम संयोजक नीरज बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी गरमपानी में बने कोविड सेंटर वैक्सिनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान आस पास के ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
इसी के साथ कार्यक्रम के दौरान वैक्सिनेशन सेंटर में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर कोविड काल में बेहतर कार्य किया है। वर्तमान में भी कोरोना संक्रमण के खात्मे को स्वास्थ्य कर्मी गंभीरता से जुटे हुए हैं।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, डा. योगेश कुमार, डा.दीपा सती, हेमा बिष्ट, शशि कला गोस्वामी, एएनएम मनोहरी परिहार, रेखा चीलवाल, बसंत गोस्वामी, मदन मेहरा, विजय सिंह रौतेला, विमला रौतेला, प्रेम सिंह मेहरा, अनिल बुधलाकोटी, जीवन सिंह, बालम सिंह पिनारी आदि मौजूद रहे।