नैनीताल। सोमवार को नगर के मल्लीताल स्थित बॉस्केटबा कोर्ट में जिला खेल कार्यालय द्वारा एक दिवसीय अनुसूचित जाति बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमें 6 टीमों ने प्रतिभाग किया गया।अंत में फाइनल मुकाबला नैनीताल और रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर ने 43 और 47 से जीत दर्ज कर फाइनल अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी व भाजपा कार्यकर्ता मोहित आर्य द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। तथा दोनों टीमों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे खेलों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे युवाओं की प्रतिभा निकर कर सामने आती है और इनमें से कई युवा आगे चलकर क्षेत्र राज्य व देश का नाम रोशन कर सकते हैं।इस दौरान जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत,विशाल वर्मा, हरीश राणा आदि मौजूद रहे।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाजपा कार्यकर्ता मोहित आर्य ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
By
Posted on