कुमाऊँ

बिशप शॉ की छात्रा शगुन ने स्कूल में पाया प्रथम स्थान

नैनीताल। बिशप शॉ इंटर कॉलेज की छात्रा शगुन हार्नवाल ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 10 में 500 , में से 455 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । सोनी बिष्ट ने कक्षा 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। साथ ही सौम्या खोलिया (427), काजल भंडारी(420) , नवनीत दर्मवाल(416) ,कार्तिकेय शर्मा(408), हिमानी पाण्डे(407), मानसी नौरियाल, सोनाक्षी मेर, स्वर्णिमा पाण्डे , नीरज बिष्ट ससम्मान ( Honours) उत्तीर्ण हुए। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की बेटी दीपाली ने दुबई में लहराया परचम
To Top

You cannot copy content of this page