कुमाऊँ

बिग ब्रेकिंग:सभासद कैलाश रौतेला ने डीएम को सौपा अपना इस्तीफा

नैनीताल। नगर पालिका में शनिवार को सभासदों ने डीएसए पार्किंग को 20 माह के लिए ठेके पर दिये जाने को लेकर विरोध जारी है। सभासदों ने आरोप लगाया कि बीते सितंबर में बोर्ड बैठक में पार्किंग को केवल 12 माह के लिए ही ठेके पर संचालित किये जाने का प्रस्ताव पास है। जिसकी अवधि मार्च माह में पूरी हो चुकी है। लेकिन अब तक ठेकेदार का ठेका निरस्त नहीं किया गया है।जिसको लेकर सोमवार को कृष्णापुर वार्ड के सभासद कैलाश रौतेला ने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को अपना इस्तीफा सौप दिया है।आगे पढ़ें…..

सभासद कैलाश रौतेला ने कहा है कि सोमवार को उन्होंने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को अपना ज्ञापन सौप दिया है। अब वे  नगर पालिका द्वारा की गई नियमों की अनदेखी को लेकर वे जिलाधिकारी कार्यालय व नगरपालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रेमा अधिकारी,रेखा आर्या,निर्मला चंद्रा,मोहन नेगी व भगवत रावत ने अभी इस्तीफे को लेकर अपनी सहमति नहीं दी है।आगे पढ़ें…..

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

बता दे कि बीते वर्ष सितंबर माह में आयोजित बोर्ड बैठक में डीएसए पार्किंग को 20 माह के लिए ठेके पर दिये जाने को लेकर विरोध जताया था।जिसको लेकर सभासदों का कहना है कि बोर्ड की सहमति के बिना 12 माह से अधिक का ठेका दे दिया गया। जो की पूरी तरह गलत है।

To Top

You cannot copy content of this page