चुनाव

बिग ब्रेकिंग नैनीताल विधानसभा: पार्टी के निर्णय से पहुँचा है गहरा आघात निर्दलीय लड़ सकते है चुनाव:दिनेश आर्य


नैनीताल। बीते रोज भाजपा द्वारा कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य नैनीताल विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करने के बाद टिकट की आस लगाए बैठे दावेदारों द्वारा विरोध करना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को नगर के एक निजी होटल में मुख्यमंत्री जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्य प्रकाश आर्य व कमला आर्य द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिनेश आर्य ने कहा कि कुछ महा पूर्व नैनीताल के विधायक संजीव आर्य का कांग्रेस में जाने के बाद नैनीताल सीट से हम लोगों ने गांव गांव जाकर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी और ग्रामीणों को दलबदल वाले लोगों के बारे में बताया लेकिन पार्टी ने ऐन वक्त पर फिर से दलबदलू को टिकट देकर सभी कार्यकर्ताओं सहित दावेदारों को गहरा आघात पहुंचाया है। जबकि पार्टी को भाजपा के ही किसी पुराने कार्यकर्ता को टिकट देना चाहिए था।
आर्य ने कहा हम सभी दावेदार पार्टी के इस निर्णय का विरोध करते हैं और भविष्य में निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अब छात्रों को मिलेगा कंप्यूटर का सम्पूर्ण ज्ञान
To Top

You cannot copy content of this page