नैनीताल। उत्तराखंड में नामांकन के आखिरी दिन भी राजनीतिक उठापटक जारी रही वही नैनीताल विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व में भुवन आर्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, और बीते रोज उन्होंने तहसील कार्यालय में अपना नामांकन भी दर्ज करा दिया, लेकिन फिर अचानक शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन पार्टी द्वारा भाजपा से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हेम आर्य को प्रत्याशी घोषित कर दिया और उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल करा दिया है।
अमन शर्मा जोनल प्रभारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से हेम आर्य व भुवन आर्य दोनो द्वारा नामांकन कराया गया है और अब पार्टी दोनों प्रत्याशियों से बात करके एक प्रत्याशी से नाम वापस लेगी।
नामांकन के बाद हेम आर्य ने कहां कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मॉडल से प्रभावित होकर भीमताल विधानसभा की जनता का आम आदमी पार्टी की ओर काफी रुझान है, और आगामी 10 मार्च को नैनीताल सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा होगा।
आर्य ने आगे कहा कि जब से उत्तराखंड राज्य बना है तब से भाजपा कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया है, जनता के विश्वास के साथ दोनों ही पार्टियों द्वारा खिलवाड़ किया गया है, और अब जनता के पास तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी है इसलिए इस बार जनता प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का काम कर रही है।
बिग ब्रेकिंग नैनीताल विधानसभा: हेम आर्य ने आम आदमी पार्टी से कराया नामांकन
By
Posted on