नैनीताल। नगर पालिका में शनिवार को सभासदों ने डीएसए पार्किंग को 20 माह के लिए ठेके पर दिये जाने को लेकर विरोध किया। और देर रात तक धरने पर बैठे रहे। सभासदों ने आरोप लगाया कि बीते सितंबर में बोर्ड बैठक में पार्किंग को केवल 12 माह के लिए ही ठेके पर संचालित किये जाने का प्रस्ताव पास है। जिसकी अवधि मार्च माह में पूरी हो चुकी है। लेकिन अब तक ठेकेदार का ठेका निरस्त नहीं किया गया है।जिसको लेकर अब सभासद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की बात कर चुके हैं।आगे पढ़ें…..
सभासद कैलाश रौतेला व मनोज साह जगाती ने कहा है कि वे आज सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद नगर पालिका द्वारा की गई नियमों की अनदेखी को लेकर वे जिलाधिकारी कार्यालय व नगरपालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।वही प्रेमा अधिकारी,रेखा आर्या,निर्मला चंद्रा,मोहन नेगी व भगवत रावत ने अभी इस्तीफे को लेकर अपनी सहमति नहीं दी है।आगे पढ़ें…..
बता दे कि बीते वर्ष सितंबर माह में आयोजित बोर्ड बैठक में डीएसए पार्किंग को 20 माह के लिए ठेके पर दिये जाने को लेकर विरोध जताया था।जिसको लेकर सभासदों का कहना है कि बोर्ड की सहमति के बिना 12 माह से अधिक का ठेका दे दिया गया। जो की पूरी तरह गलत है।