नैनीताल। नैनीताल के मेट्रोपोल क्षेत्र में शत्रु संपत्ति पर हुए अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है।अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने 134 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द अपना अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।लेकिन अब प्रशासन क्षेत्रवासियों को ढील देने के मूड में नहीं है जिसके चलते लगातार प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों से अपने घरों को खाली करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। मौसम साफ होते ही प्रशासन कभी भी क्षेत्र को खाली करवाने की कार्रवाई शुरू कर सकता है।मंगलवार को एक बार फिर से जिला प्रशासन नगर पालिका पुलिस की टीम ने क्षेत्र में लोगों से जल्द से जल्द घरों को खाली करने के निर्देश दिए इस दौरान जल संस्थान व ऊर्जा निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे, हालांकि लोगों ने एक बार फिर से पानी व बिजली के कनेक्शन नहीं काटने दिए। जिसके बाद ऊर्जा निगम ने क्षेत्र के मुख्य लाइन से बिजली काट दी लेकिन इससे क्षेत्र के अन्य लोग भी प्रभावित हो गए जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई।वही देर रात तक पानी के मुख्य लाइन का कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे।आगे पढ़ें
एसडीएम राहुल साह ने बताया की बिजली की मुख्य लाइन काट दी गयी है जबकि देर रात तक पानी के कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि लोग अपने घरों में कनेक्शन नहीं काटने दे रहे थे जिसको लेकर विभाग में मंगलवार को मुख्य लाइन को ही काट दिया है। लेकिन इससे क्षेत्र के बाकी लोग भी प्रभावित हुए हैं,जिसको लेकर जल्द ही बाकी लोगों के लिए नया सर्किट तैयार किया जा रहा है। जिससे बाकी लोगों को दिक्कत ना हो।आगे पढ़ें
नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी भी मंगलवार को क्षेत्रवासियों से मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा कि 1920 से लोग यहां पर रह रहे हैं इसलिए अगर इनको हटाना ही है तो पहले इनकी विस्थापन की उचित व्यवस्था की जाए और कम से कम बरसात तक तो इनको समय दिया जाए।कहा कि वे इसको लेकर वे कोर्ट की शरण में भी जा रहे है।